IPL 2020: इन पांच विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें - BILLA SPORTS

Latest

Cricket News Updates

Recent Tube

Sunday 23 February 2020

IPL 2020: इन पांच विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें

IPL के अगले संस्करण का बिगुल बज गया है। इस बार यह लीग 29 मार्च से 24 मई के बीच खेली जाएगी। IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब इस लीग का 13वां सीज़न खेला जाना है। भले ही इस लीग के आगाज़ में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त रह गया है, लेकिन सभी टीमों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आइये जानें कि इस सीज़न में किन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों पर सभी की नज़रें रहेंगी।

#1

सनराइज़र्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो

Paris

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो पिछले साल (IPL 2019) में पहली बार इस लीग का हिस्सा बनें। सनराइज़र्स हैदराबाद ने बेयरस्टो को 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। 2019 विश्व कप के कारण बेयरस्टो पिछले साल सभी मैचों में हिस्सा नहीं ले सके थे। IPL 2019 के 10 मैचों में बेयरस्टो ने 55.62 की शानदार औसत और 157.24 के स्ट्राइक रेट से 445 रन बनाए थे। इस सीज़न भी सभी को बेयरस्टो से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।


#2

कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाद़ दिनेश कार्तिक

Paris

2019 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक के पास टीम में वापसी के लिए IPL 2020 ही एकमात्र सहारा है। निदहास ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले कार्तिक 2020 टी-20 विश्व कप में भारत के लिए फीनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन इसके लिए कार्तिक को IPL 2020 में अद्भुत प्रदर्शन करना होगा। IPL 2019 में कार्तिक ने 253 रन बनाए थे।


#3

दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत

Paris

लगातार खराब प्रदर्शन के कारण लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत IPL 2020 से टीम में वापसी कर सकते हैं। IPL में पिछले तीन सीज़न से पंत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 2017, 2018 और 2019 में पंत ने क्रमश: 366, 684 और 488 रन बनाए हैं। इस सीज़न भी पंत धमाल मचाना चाहेंगे। ऐसे में सभी की नज़रें पंत के प्रदर्शन पर ही टिकी रहने वाली हैं।


#4

राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर

Paris

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर पिछले दो सीज़न से राजस्थान रॉयल्स के सबसे मुख्य बल्लेबाज़ रहे हैं। IPL 2018 में जहां बटलर ने 548 रन बनाए थे, वहीं पिछले सीज़न के सिर्फ आठ मैचों में बटलर के बल्ले से 311 रन निकले थे। पिछले तीन सीज़न से बटलर ने 150 के अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस सीज़न भी बटलर ही राजस्थान के लिए पारी का आगाज़ करेंगे।


#5

चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाजड एमएस धोनी

Paris

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए IPL 2020 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। बताया जा रहा है कि अगर धोनी IPL 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो भारतीय टीम में उनकी वापसी हो सकती है। IPL के पिछले दो सीज़न में धोनी ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस बार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नज़रें धोनी के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। IPL में धोनी के नाम 4,432 रन हैं।

No comments:

Post a Comment