![]() |
INDIA vs NEW ZEALAND 2nd ODI |
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच शनिवार, 08 फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा।
इस ग्राउंड पर न्यूजीलैंड ने 74 वनडे खेले हैं, जिसमें उसे 34 मैचों में जीत और 35 मैचों में हार मिली है। वहीं, भारत ने ईडन पार्क में नौ वनडे खेले हैं, जिसमें उसे चार मैचों में जीत और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
आइये जानें ऑकलैंड के ईडन पार्क के आंकड़े।
जानकारी
ईडन पार्क में चेज़ करने वाली टीमों ने जीते हैं ज्यादा मैच
ईडन पार्क में 76 वनडे मैच खेले गए हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाले टीमों ने कुल 30 वनडे जीते हैं। जबकि बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने यहां 41 वनडे जीते हैं। वहीं, पांच मैचों का कोई परणाम नहीं रहा है।
टीम टोटल
ईडन पार्क में उच्चतम और न्यूनतम टीम टोटल
ईडन पार्क में सर्वाधिक टीम टोटल (340/5) न्यूजीलैंड ने बनाया है। न्यूजीलैंड ने यह स्कोर दूसरी पारी में 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
इस मैदान पर भारत का सर्वाधिक टीम टोटल 314/9 रन है, जो उसने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।
ईडन पार्क में न्यूनतम टीम टोटल 73 रन है। 2007 में न्यूजीलैंड टीम श्रीलंका के खिलाफ यहां इतने कम रनों पर ऑलआउट हुई थी। इस मैदान पर भारत का न्यूनतम टीम टोटल 108 रन है।
बेस्ट बैट्समैन
ईडन पार्क में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
ईडन पार्क में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने बनाए हैं। गप्टिल के नाम यहां 15 पारियों में 61.58 की औसत से 739 रन हैं।
भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग के नाम इस मैदान पर तीन पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 152 रन हैं।
ईडन पार्क में एक पारी में सबसे ज्यादा (146*) रन ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने बनाए हैं। वहीं, यहां सबसे ज्यादा (2) शतक संयुक्त रूप से गप्टिल ने बनाए हैं।
बेस्ट बॉलर
ईडन पार्क में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
ईडन पार्क में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के क्रिस केयर्न्स ने लिए हैं। केयर्न्स के नाम यहां 27 वनडे में 33 विकेट हैं। वहीं, ट्रेंट बोल्ट के नाम यहां छह मैचों में 14 विकेट हैं।
इस मैदान पर सबसे बेस्ट प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने किया है। स्टार्क ने 2015 में यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 रन देकर छह विकेट लिए थे।
ईडन पार्क में कुल नौ गेंदबाज़ों ने एक पारी में पांच विकेट लिए हैं।
आंकड़े
ईडन पार्क के अन्य आंकड़े
ईडन पार्क में सबसे बड़ी साझेदारी भारत के एमएस धोनी और सुरेश रैना के नाम है। इन दोनों ने यहां 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 196* रनों की साझेदारी की थी।
मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन ईडन पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में 159 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 158 रनों की है।
इस मैदान पर सबसे ज्यादा (28) मैच स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकुलम ने खेले हैं।
Credit:- News Bytes
No comments:
Post a Comment